YouTube monetization policy relaxed.

यूट्यूब मोनेटाइजेशन पॉलिसी मैं ढील दी।

यूट्यूब सिर्फ गाने सुनने और वीडियो देखने तक सीमित नहीं है। यूट्यूब की अपनी मोनेटाइजिंग पॉलिसी भी है, इस पॉलिसी पर खरे उतरने वाले क्रिएटर को मोटी कमाई करने का मौका मिलता है। हालांकि, अब-तक मोनेटाइजेशन पॉलिसी के नियम काफी सख्त थे। किसी भी क्रिएटर का यूट्यूब चैनल तभी मोनेटाइज हो सकता है, जब उसके पास कम से कम 1000 सब्सक्राइबर व 4000 घंटे का वॉच टाइम हो। हालांकि, अब यूट्यूब ने अपनी इस पॉलिसी में बड़ा बदलाव कर दिया है। यूट्यूब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की जानकारी दी।

अब किसी भी क्रिएटर को चैनल मोनेटाइज कराने के लिए महज 500 सब्सक्राइबर 3000 घंटे के वॉच टाइम और पिछले 90 दिनों में चैनल पर 3 वीडियो पब्लिक की होने के साथ आप अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करा सकते हैं।



Leave a Reply